उपराज्यपाल ने कहा स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सबसे अहम








उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि कोरोना से जंग में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सबसे अहम


उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि कोरोना से जंग में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सबसे अहम है। इसलिए फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण की खरीदारी यथाशीघ्र की जाए।







उपराज्यपाल शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिला अधिकारियों, जिला पुलिस उपायुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ लॉकडाउन एवं कोविड-19 की रोकथाम के उपायों पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में लॉकडाउन का पालन सबसे मजबूत हथियार है। इस परिदृश्य में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए इन चार स्तंभों यथा टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर मुख्य फोकस होना चाहिए।


जिला अधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों ने उपराज्यपाल को बताया कि उनके अधिकार क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण केंद्रों, राशन की दुकानों और अन्य स्थानों पर सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उपराज्यपाल ने उनके प्रयासों की सराहना की और निर्देश दिए कि इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों को और तेज किया जाए।


उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि सभी होम क्वारंटाइन मामलों की सख्ती से निगरानी की जाए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। पुलिस आयुक्त ने बताया कि तकनीक और सूचना के बेहतर तालमेल एवं इस्तेमाल से सभी कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्को की पहचान कर ली गई है तथा होम कोरंटाइन का उल्लंघन करने वाले 95 व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने 20,408 होम क्वारंटाइन के मामलों की सक्रिय निगरानी की सलाह दी है, जिनकी निगरानी की जा रही है।


पुलिस आयुक्त ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। इसके अलावा ई-पास की सघन जांच की जा रही है और दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।