गुजरात के चिड़ियाघर में खुशी की लहर, दो शेरनियों ने दिया आठ शावकों को जन्म


गुजरात के सर्वाधिक पुराने जूनागढ़ के शक्करबाग चिड़ियाघर में दो शेरनियों ने आज कुल आठ शावकों को जन्म दिया। इससे पहले गत छह और एक अप्रैल को भी चिड़ियाघर की दो अन्य शेरनियों ने कुल छह (तीन-तीन) शावकों को जन्म दिया था। इस तरह पिछले आठ दिन में इस चिड़यिाघर में कुल 14 शावक पैदा हो चुके हैं। तीनो माता शेरनियां अपने शावकों की देखभाल कर रही हैं।
गत छह अप्रैल को ही पड़ोसी अमरेली जिले के आंबरडी लॉयन सफारी पार्क में भी एक शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावड़ा ने आज यूएनआई को बताया कि चिड़ियाघर में जन्म देने वाली शेरनियां अपने बच्चों की देखभाल कर रही हैं। जबकि पिछली बार अपने बच्चों को मार डालने वाली आंबरडी सफारी पार्क की शेरनी के तीनों शावकों को एहतियाती तौर पर इसी चिड़ियाघर में लाकर उनका पालन पोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मात्र आठ दिनों में एक चिड़ियाघर में 14 समेत कुल 17 शेर शावकों का जन्म लेना वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेहद खुशी की बात है।